पुलिस ने हरियाणा से कथित तस्करी कर शराब बिहार ले जाने के मामले में तीन लोगों को अरैस्ट किया व गैरकानूनी शराब के 175 कार्टन बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक (शहर) ओमबीर सिंह ने बताया कि पुलिस के एक दल ने काली नदी नाके पर रविवार को ट्रक से 14 लाख रुपए की गैरकानूनी शराब बरामद की।
पुलिस ने बताया कि थाना प्रभारी अनिल कापेरवन के नेतृत्व वाले दल ने ट्रक को रोका था। शराब को ट्रक में सामान के भीतर छिपा कर रखा गया था।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह पता चला कि शराब को स्पष्ट रूप से आम चुनाव के दौरान बंटवाने के लिए हरियाणा से बिहार ले जाया जा रहा था। पुलिस ने बताया कि इस विषय में शहजाद, वसीम व रजनीश को अरैस्ट किया गया है।