मासिक धर्म की कठिनाई हर महिला को होती है व इससे वो बहुत ज्यादा परेशान भी रहती है। इससे जुड़ी शारीरिक कठिनाई भी आती रहती है। महिलाओ को हर तरह का दर्द सहन करना पड़ता है वो चाहे पीरियड्स का हो चाहे गर्भावस्था का। ऐसे ही मासिक धर्म के कारण या फिर उसके पहले स्त्रियों के स्तन में दर्द होने लगता है। इस दर्द को साइक्लिकल मास्टालजिया कहते हैं। इस दर्द का इलाज घरेलू इलाज की मदद से भी किया है। जी हाँ, अगर आपको भी होती है ये कठिनाई तो इस तरह रखें ख्याल
मासिक धर्म के समय से स्तनों में दर्द की समस्या है तो एक कप गरम पानी लेकर इसमें एक चम्मच सौंप को डाल दें। फिर इसे छान कर इसका सेवन करे। सौंप को चबा भी सकती हैं इससे भी दर्द में फयदा रहेगा। ऐसी कठिनाई हर पीरिड्स के समय हो तो पीरिड्स आने से पहले ही हरी पत्तेदार सब्जि,केला या फिर चाॅकलेट भी खा सकती हैं, इससे बॉडी में मैग्नीशियम की मात्रा बढ़ेगी व दर्द कम होगा।
स्तनों में सूज़न की समस्या में भी सौंप बहुत ज्यादा अच्छा है। सौंप को स्तन पर लगाकर हल्के हाथों से इसका मसाज करें। इसके अतिरिक्त कुछ बूंदे कपूर की ऑयल की लेकर उसमें 2 चम्मच गरम जैतून ऑयल लेकर मिक्स कर लें व फिर इसे दिन में दो बार अपने स्तनों की मालिश करें इससे भी आपको दर्द से राहत मिलेगा।